AIIMS Full Form In Hindi: AIIMS क्या है? AIIMS से जुड़ी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों, आज  के इस पोस्ट मे जानेगे की, AIIMS क्या है? AIIMS फूल फॉर्म होता क्या है?, AIIMS Full Form In Hindi क्या होता है? और AIIMS से जुड़ी जानकारी हिन्दी मे दी है। तो आइए जानते है AIIMS क्या है और उससे जुड़ी जानकारी हिन्दी मे

AIIMS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is AIIMS Full Form In Hindi?

AIIMS Full From: All India Institute of Medical Sciences

तो दोस्तों AIIMS का फूल फॉर्म होता है All India Institute of Medical Sciences हिंदी में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस होता है।

AIIMS का फुल फॉर्म हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) होता है। AIIMS पूरे भारत में फैले पब्लिक मेडिकल कॉलेजों का एक ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है। इसका कार्य यूजी और पीजी कोर्स के लिए मेडिकल एजुकेशन सिस्टम में उच्च स्तर की शिक्षा का निर्माण करना है।

AIIMS का इतिहास

एम्स की स्थापना 1956 में जवाहरलाल नेहरू और अमित कौर की देखरेख में हुई थी। एम्स की स्थापना संसद के अधिनियम द्वारा स्वास्थ्य सेवा के सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रक के रूप में की गई थी।

एम्स हाई क्वालिटी एजुकेशन और सीखने की फैसिलिटी प्रदान करता है।

एम्स कॉलेजों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के रूप में भी नामित किया गया है, और एम्स कॉलेजों में से किसी एक में नामांकन प्राप्त करना प्रत्येक मेडिकल स्टूडेंट का एक सपना है।

भारतीय एम्स कॉलेजों की लिस्ट

एम्स दिल्ली, नई दिल्ली
एम्स पटना, बिहार
एम्स रायपुर, छत्तीसगढ़
एम्स भोपाल, मध्य प्रदेश
एम्स बठिंडा, पंजाब
एम्स देवगढ़, झारखंड
एम्स नागपुर, महाराष्ट्र
एम्स भुवनेश्वर, ओडिशा
एम्स जोधपुर, राजस्थान
एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड
एम्स विजयपुर, जम्मू और कश्मीर
एम्स गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
एम्स मदुरै, तमिलनाडु
एम्स गुवाहाटी, असम
एम्स कल्याणी, पश्चिम बंगाल
एम्स रायबरेली, उत्तर प्रदेश
एम्स राजकोट, गुजरात
एम्स बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
एम्स बीबी नगर, तेलंगाना
एम्स मंगलागिरी, आंध्र प्रदेश

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उम्मीद है की अब आपको AIIMS यानि की All India Institute of Medical Sciences से जुड़ी सारी जानकारी मिल चुकी होगी, और AIIMS क्या होता है और AIIMS Full Form In Hindi के बारे मे भी जानकारी भी मिल चुकी होगी।

मुझे उम्मीद है की आपको AIIMS क्या होता है? और AIIMS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is AIIMS Full Form In Hindi, AIIMS Kya Hai और Full Form Of AIIMS In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप नीचे Comment Box में जरूर बताए।

अगर आपको AIIMS(All India Institute of Medical Sciences) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके AIIMS Kya Hai और AIIMS Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment